How To Unlock Any Android Smartphone Pattern Lock in hindi

Hello दोस्तों , आज हम बात अपने Smartphone की करेंगे, जिसमे में आपको ये बताऊंगा की कैसे अपने Phone का Pattern Lock को Unlock कैसे करें।

कभी कभी हम सब जल्दबाजी में फोन को लॉक कर उसका पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं . अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है और आप अपना फ़ोन लॉक कर उसका पासवर्ड भूल गए..?

तो आपको परेशान या निराश होने की जरुरत नहीं क्यूंकि आज मैं इस Blogpost मे आपको बता रहा हूँ एंड्रॉइड स्मार्टफोन को अनलॉक करने के दो आसान तरीके जो बहुत ही आसान है ।

Unlock Android smartphone
tips to unlock android phone

तो आइए जानते है की किसी भी एंड्रॉइड फोन को पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूलने के बाद हम आसानी से इसे कैसे Unlock कर सकते हैं

How To Unlock Any Android Smartphone Lock (Method #1):

ये तरीका सबसे आसान और सरल है कोई इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत नहीं :

  •  सबसे पहले अपना मोबाइल स्विच ऑफ करे 
  •  अब आप फ़ोन का Up Volume Button , Home Button और Power Button एक साथ Press करे 
  •  इसके बाद आपको पांच Option  मोलेगे .आप इनमे से Wipe Data / Factory Reset को  select करे 
  •  Wipe Data / Factory Reset को  Select करे उसके बाद  yes Option Select करे  (इस Process मे आपका मोबाइल Reset हो जायेगा इसीलिए अपना Sim Card और Memory card जरुर निकाल ले )
  •  Wait for 2 minutes , अब आपका Phone Reset हो गया है और ये अब खुद On हो जायेंगा  

आसान तरीके गैजेट की बैटरी लाइफ बढ़ाने के

How To Unlock Any Android Smartphone Lock (Method #2):

आपको पता है की आप अपना Android Phone का लॉक अपने Gmail Account  के जरिये भी खोल सकते बशर्ते आप ने पहेले ही अपने मोबाइल से अपने Gmail Account में Login कर रखा हो ,
इसके लिए ये Step है :

Step 01:

जब आप अपना Password 5 बार से जयादा बार Enter करते है और आपका फ़ोन Unlock नही होता  है तो ठीक उस्सी स्क्रीन पर एक Pop-Up खुलता है जिसमे लिखा रहता है

“You Have Incorrectly Drawn Patterns for 5 Times. Try again after 30 second”

उस Screen के नीचे Forgot Pattern / Password लिखा होगा उस पर Click करे

Step 02:

अब आपके सामने एक नया Window खुल जाता है , जिसमे आपको Log In Gmail या Sign In Gmail का Option आएगा ,आप इसके द्वारा अपने Gmail Account में Log In कर ले जीमेल खुद आपको नया Password / Pattern Set करने का Option देगा ,अब आप यहाँ अपना नया Password Set करे उसके बाद आपका Mobile Unlock हो जायेगा

नोट- ये Process मैंने अपने SumSung के Smartphone पर Perform किया है। अन्य Android Smartphone के लिए भी यही Process है।

किसी और का व्हाट्सएप अकाउंट हैक करना है

तो दोस्तों अब आप इन दोनों तरीको से अपना मोबाइल Unlock आसानी से कर सकते है, आपको “How To Unlock Any Android phone Pattern Lock” (एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न कैसे खोलें?) कैसा लगा हमें जरुर बताए .

इन कमाल के कीबोर्ड शॉर्टकट्स को जानें 

इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद , आगे भी हम  HindiWebCliq  पर कुछ और Android tricks आपके साथ Share करेंगे,अगर आपको  मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया Share करें। नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये ।

Leave a Comment

error: