जो यूजर Windows xp या Windows 7 को प्रयोग करते आ रहे हैं, उनके लिये Windows 8 थोडी कठिन हो सकती है, क्योंकि Windows 8 में Start menu की सुविधा नहीं दी गयी है। जिसका मुख्य कारण यह है Windows 8 को Touch Screen मोनीटर या Tablet Pc को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसलिये जिनके पास यह दोनों गैजेट नहीं है, उसको Windows 8 प्रयोग करने में परेशानी हो सकती है, या कुछ अटपटा सा लग सकता है, हालांकि Windows 8, Windows 7 की अपेक्षा काफी तेज और सरल पैटर्न वाली है, लेकिन Start menu की कमी तो अखरती है, यहॉ मैं आपको Windows 8 के फीचर को अलग से जोडने के लिये सॉफ्टवेयर का लिंक दे रहा हॅू। इसे Windows 8 इस्टांल करने के बाद आप अपने कम्प्यूटर में इस्टाल कर लीजिये और बस Windows 8 में भी स्टार्ट मीनू आ जायेगी
विण्डोज 8 में स्टार्ट बटन/मीनू लगाने के लिये यहॉ नीचे बटन पर क्लिक करें
इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद ,अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया Share करें। नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये।