How to improve the connectivity of your wi-fi

इंटरनेट हमारी लाइफ की कई जरुरी चीजों में से एक है। हमारे कई काम इंटरनेट के जरिए होते हैं। लेकिन कई बार घर पर एक अच्छा वाई-फाई कनेक्शन होने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड ठीक नहीं आती है। हम इंटरनेट के लिए पैसे तो भर रहे होते हैं लेकिन हमें वो सुविधा नहीं मिल रही होती है।

improve-the-connectivity-your-wifi

ऐसे बढाएं अपने वाई-फाई की कनेक्टिविटी:

यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो लीजिए इस समस्या का एक आसान सा उपाए है। इसके लिए आपको बस थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ सकती है। आइए देखते हैं कैसे वाई-फाई की कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा सकता है:

  1. राऊटर को ऊंची जगह पर रखें :- जब भी घर पर वाई फाई लगाएं तो अपने राऊटर को ऊंचे स्थान पर रखें।
  2. राऊटर को कोने में न रखें : –  घर के बीच में होना चाहिए वाई-फाई राऊटर। इससे बेहतर कनेक्शन मिलेंगे।
  3. राऊटर का स्थान : –  घर पर जिस कमरे को सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है राऊटर को उसी कमरे रखना चाहिए
  4. राऊटर को कवर न करें : – जब भी वाई-फाई कनेक्शन लगवाएं तो ध्यान रखें कि आपका राऊटर किसी चीज से कवर न हो रहा हो।
  5. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूर रखें :- राऊटर के आस-पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को न रखें, कोशिश करें कि राऊटर के पास कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न हों।
  6. ऐन्टेना एडजस्ट करें:- यदि आपके घर पर इंटरनेट की कम स्पीड आ रही हो तो अपने राऊटर की पोजीशन को बदलते रहे।
  7. कनेक्शन चेक करें: – इंटरनेट में प्रोब्लेम्हो तो अपने कनेक्शन की स्पीड को चेक करें।
  8. इंटरनेट प्रोवाइडर: – यदि सब ट्राई करने पर भी स्पीड न आए तो चेक करें कि आपका इंटरनेट प्रोवाइडर कितनी स्पीड दे रहा है।

इन सब तरीकों  अपना कर आप अपनी WiFi  की स्पीड बढ़ा सकते हैं ।

इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद ,अगर आपको  मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया Share करें। नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये।

1 thought on “How to improve the connectivity of your wi-fi”

Leave a Comment

error: