Flipkart Se Paise Kaise Kamaye (Flipkart Affiliate Program Hindi me)

Earn With Flipkart Affiliate, India की सबसे बड़ी Online Shopping Site Flipkart जिसे Sachin Bansal और Binny Bansal ने 2007 शुरु की थी जिसका शुरवाती काम Online Book Sell करना था आज India की Top e-Commerce Site है।

आज में आपको Flipkart Affiliate Program के बारे में बताने जा रहा हूँ। Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमाएं?

मैंने अपने पिछले Article में आप लोगो को बताया था कि Blogging से पैसे कैसे कमाए। उसी में मैंने बताया था कि आप Affiliate marketing के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं।

अगर Affiliate Program की बात करें तो इसमें आप किसी दूसरी Company और Website का प्रचार करते हैं और अपने website पे उस site का एक विशेष लिंक देते हैं। जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक की मदद से कुछ खरीदारी करता हैं तो उस खरीदारी का कुछ हिस्सा या कहे Commission आपको मिल जाता हैं।

वैसे तो Internet पर बहुत से Affiliate Marketing website हैं जिसकी मदद से आप Affiliate Program में Join करके पैसे कमा सकते हैं। आज मैं आपको FlipKart Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए बताने वाला हूँ।

Earn with Flipkart Affiliate Program
Make Money From Flipkart Affiliate Program

Flipkart के बारे में – About Flipkart

Flipkart भारत की एक ई-कॉमर्स कम्पनी है। Flipkart का मुख्यालय बंगलौर में स्थित है। इसकी स्थापना सन् 2007 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के स्नातक सचिन बंसल और बिनी बंसल द्वारा की गई थी।

Flipkart मूल रूप से पुस्तकों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री लिए बनी थी लेकिन अब अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य वस्तुएं खरीदने का विकल्प भी देती है।

फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-गिफ्ट वाउचर और सुपुर्दगी पर नकद अदायगी (कैश ऑन डिलीवरी) के ज़रिये भुगतान किया जा सकता है।

इस लिंक पर click करें और Flipkart Mobile App को download करें

.

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye :

Flipkart Affiliate Program से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस Program के द्वारा आप अपने website पर Flipkart में बिकने वाले Products के links और Banners लगाते हैं।

जब भी कोई व्यक्ति आपके site पे आकर उस Affiliate link पर click करता और कुछ खरीदारी करता हैं तो उस बिक्री का कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में आपको मिलता हैं और आप कमाई करते हैं।

Flipkart Affiliate Program से आप दो तरह से कमाई कर सकते हैं.:-

Special-Offers-Zone
Grab Special Offers

1. Gift Voucher : इसमें आपका पेमेंट आपको Flipkart Voucher के रूप में मिलता हैं। मतलब आप उस वाउचर की मदद से आप Flipkart पर ही खरीदारी कर सकते हैं। पैसे आपके Bank Account में नहीं आते। जब आपकी कमाई (कमीशन) Rs 250 होता हैं तब आप उस Gift Voucher से खरीदारी कर सकते हैं।

2. EFT : इसमें Flipkart आपको पैसे आपके Bank Account में Electronic Fund Transfer (EFT) की मदद से भेजता हैं जब आपके कमीशन Rs 1000 हो जाती हैं।

Flipkart Affiliate Program में कमीशन हर Category के लिए अलग -अलग हैं। हर Category का Commission कितना हैं यह जानने के लिए यहाँ Click करे.

Flipkart Affiliate Program में Register कैसे करें .?

Flipkart Affiliate Program से जुड्ने के लिए पहले आप यहाँ Click करे, आप चाहे तो Google में “Flipkart Affiliate Program” Search करके Flipkart Affiliate Program के लिंक पर जाए।

वहां पर आप “JOIN NOW FOR FREE” पर Click करे, बटन पर Click करने के बाद आप Affiliate Registration के page पर पहुच जायेंगे।

जब आपके सामने Flipkart Affiliate Registration Page Open हो जाए तो आप नीचे दिए Steps को follow करें:-

Step 1: Join Now For Free:-

Website पर पहुचने के बाद JoinNow For Free पर Click करें।

Step 2: Enter Basic Details:-

यहाँ पर आपको अपना Email ID, Contact number और Affiliate Account password डालें और उसके बाद “Register” पर Click करे।

Step 3: Open Verification Link.

आपके द्वारा डाले गए Email ID पर जो आयी हैं उसे Open करें और verify करें।

Step 4: Account Details:-

जब आप Account Verify कर लेते हैं तब आपके सामने एक नया Page Open होगा जहाँ पर आपको अपना Personal details (आपका नाम City, State और Pin Code e.t.c.) को डालने के बाद अच्छे से check करके Save कर ले।

Step 5: Website Details.

जब आप Account details Save कर लेते हैं तब आपको अपनी Website Details देनी होती हैं।

Step 6: Payment Details.

यहाँ आपको अपने Payment account से सम्बंधित सारी जानकारिया भरनी पड़ती हैं और यह भी की आप payment Voucher में लेंगे या EFT में। (Indians के लिए यहाँ PAN Number देना ज़रूरी हैं।) उसके बाद Save Changes पर Click करें।

Step 7: Home के बटन पर Click करें, और आप अब Affiliate Account के Dashboard पर पहुच जायेंगे।

Step 8:  🙂  अब आप Affiliate Program से कमाने के लिए तैयार हैं।

 ये भी पढ़े:   Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

ऊपर के दिए गए Steps से आपने Flipkart Affiliate Program में Register करना तो सीख लिया। अब बारी हैं Flipkart के Products को अपने Website/Blog से कैसे बेचे और Commission पाए।

इसके लिए पहले तो आप Affiliate.flipkart.com की website पर जाएँ और अपने Login ID से Login करें फिर उस Product को ढूंढे जो आप अपने website/ब्लॉग  पर बेचना चाहते हैं।

मान लीजिये आप ” MICROMAX” का मोबाइल अपने website के द्वारा बेचना चाहते हैं। अब आप Generate Product Link/ Banner के Search for Product BOX में जाकर Product का Name को ढूंढे और उसके link को Copy कर ले।

Link आपको आपके Web Browser के address bar से copy करके मिल जाएगा। जो कुछ ऐसा दिखेगा:-

 http://www.flipkart.com/xolo-play-tegra-note-tablet/p/itmdr4m9evz8hpgn?pid=TABDR3JN8AKZNT4Y

इस लिंक को copy करने बाद उसे आप अपने Affiliate Dashboard पर Generate Link की जगह पर जाकर Paste करें फिर Generate के बटन पर Click करें

Generating-Affiliate-Link
Generating Flipkart Affiliate Link

उसके बाद आपको आपका Affiliate Link मिल जाएगा जो कुछ ऐसा दिखेगा।

http://dl.flipkart.com/dl/xolo-play-tegra-note-tablet/p/itmdr4m9evz8hpgn?affid=mkvishwa9&pid=TABDR3JN8AKZNT4Y

इस लिंक को अब आप अपने website पर Embed कर सकते हैं, और उस बिक्री के Commission से पैसा कम सकते हैं। इसके अलावा आप Affiliate Tools के Drop-down Menu में जाकर अलग अलग तरह के Banners लगाकर भी कमाई कर सकते हैं।

  1. पैसे कमाने के लिए Flipkart Affiliate Program का उपयोग कैसे करें?

    आप Flipkart Affiliate का उपयोग flipkart.com पर मौजूद किसी भी Product को promote कर पैसे कमाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। Affiliate Links को बढ़ावा देने के लिए आपको एक ब्लॉग, मोबाइल ऐप या YouTube चैनल की आवश्यकता है।

  2. क्या Flipkart Affiliate Program से जुड़ने के लिए PAN Card जरुरी है?

    जी हाँ, Flipkart Affiliate से किसी भी प्रकार के Payment को प्राप्त करने के लिए PAN Card की आवश्यकता होती है, इसलिए पैन कार्ड जरुरी हैं।

  3. क्या flipkart Click के लिए Payment करता है?

    नहीं, आपको केवल किसी successful transaction के लिए ही commission देता हैं। आपको flipkart किसी भी प्रकार से Product Link पर केवल Click के लिए कोई भुगतान नहीं करेगा।

  4. Flipkart Affiliate से ₹5000 – ₹15000 कैसे कमाएँ?

    आप Flipkart पर मौजूद बड़े Product जैसेः किसी Mobile, Laptop, Smart TV, Washing Machine, Fridge या किसी अन्य उच्च कीमत वाले Product को promote करते हैं, तो आप आसानी से Flipkart Affiliate से हर महीने ₹5000 – ₹15000 तक commission पा सकते हैं। (ध्यान रखें: किसी भी Successful transaction के लिए ही)

  5. Flipkart Affiliate Program अभी क्यों बंद है?

    अभी Flipkart Affiliate Program बंद नहीं हुआ है, यह अपने पुराने affilate के साथ काम कर रहा हैं। लेकिन, Flipkart ने मई 2018 से, New Affilate Sign-Up स्वीकार नहीं कर रहा हैं। (इसके लिए फ्लिपकार्ट ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है।)

Click Here for Special Offers & Discount at Flipkart Exclusively For You

अगर आपको मेरा यह Blogpost “Flipkart Affiliate Marketing Se Online Paise Kaise Kamaye” अच्छा लगा तो कृपया Share करें।

Top 5 Affiliate Marketing Program In India [Highest Paying]

3 thoughts on “Flipkart Se Paise Kaise Kamaye (Flipkart Affiliate Program Hindi me)”

  1. A person very last slip-up that a great many entrepreneurs generate will not be beautifying its web pages ever so often. Always keeping prefer to unique is definitely a method making plus always keeping your true looking through visitors for the reason that always keeping the same kind of glance plus the same kind of written text by using next to nothing a novice to compel people today backside is actually a convinced technique to minimize a person's probability during being flourishing online advertiser. https://affiliatescamreview.com

    Reply

Leave a Comment

error: