SEO Tips And Tricks In Hindi, Friends किसी भी Webmaster के लिए SEO एक Important Factor है। इसके लिए आपको अपने Website को SEO optimized करना ही पड़ता है साथ ही आपके Blog content को भी SEO friendly बनाना होता है।
आपने एक Awesome Hindi website बनाई, क्यूंकि आपको हिंदी में Blogging करना अच्छा लगता है। अब आप अपना Traffic और Audience दोनों बढ़ाना चाहते है। जिससे कि लोग आपके Blog को पढ़ें और आपको अच्छी Earning के साथ ही लोगों को कुछ नया जानने को मिले।
Blogging करने से पहले आपको “Search Engine Optimization” or SEO के बारे में थोड़ा सा समझना होगा क्यूंकि बिना SEO Optimized Website का SERPs पर top पर आना मुश्किल है। SERPs का मतलब Search Engine Result Page से हैं।
Google और Bing जैसी Search Engine site आपके SEO पर ही आपकी Website को ऊपर आने में मदद करती है। किसी भी Website का traffic उसके SEO पर ही depend करता है।
अगर हम SEO की बात करें तो:-
“Website को Search Engine friendly बनाने का वह तरीका है, जिसमे किसी भी Website की organic search को improve किया जाता है। जिस की मदद से Search engine में उस Website की visibility बढ़ जाती है।”
SEO Optimization से Blog पर Traffic कैसे बढ़ाएं?
अगर आप Hindi में Blogging करते है तो इसपर high traffic का होना मुश्किल काम है, क्यूंकि आपके Blog ज्यादातर traffic India से ही होता है, अब बड़ा सवाल ये है कि आप अपने Hindi Blog पर Traffic को कैसे बढ़ाये?
आज के Technology World में Web पर इतनी सारी Website Available है, कि आपके Website का बिना किसी SEO Techniques का इस्तेमाल किये Google Search/ Bing Search पर पहले स्थान पर और Pages पर आना आसान नहीं है।
बहुत सी साधारण चीजें हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी Website की Ranking को आसानी से Improve कर सकते हैं।
Best 5+ SEO Tips for Hindi blog in 2023:
Search Engine की Technology जैसे-जैसे Grow कर रहा और Advance हो रहा है, Optimization भी बहुत बड़ा factor होता जा रहा हैं।
आपकी Website का SEO Optimization भी उसी मुताबिक से Improve होना चाहिए जिससे Search Engine Spider आपके Website को आसानी से Crawl कर सके।
किसी भी Website को SEO Optimized कर high traffic पाने के निम्न तरीके हैं:-
- On-Page SEO
- Off-Page SEO
आज मैं आपको कुछ Basic SEO Tips की जानकारी दुँगा जिसका Use कर आप अपनी Website का Search Engine Optimization कर सकते हैं।
SEO Tips and Tricks in Hindi:
Blog पर Traffic बढ़ाने के 5 Easy SEO Tips जो आपके Site Ranking को Boost करने में help करेगा। आइए जानते है कि अपनी हिंदी Website पर Traffic को Increase कैसे करें?
आप इन SEO Tips in Hindi को use कर, आप की अपनी Website का Traffic और Search Engines में Ranking दोनों को increase कर सकते हैं।
Right URL For Blog Content Post :
आपका Blog Post का URL SEO के लिहाज से एक बड़ा Factor है क्यूंकि ये Search Engine को आपके Content और उस Page के बारें में बताता है।
आपकी Post के Live होने से पहले, आपको ऐसा URL चुनना चाहिए जिसमे आपके Content का Primary Keyword आता हो।
Google आपकी Website के बारे में समझने और उसे अच्छी Rank देने का निर्णय लेने के लिए आपके keyword और URL का Use करता है।
आप यह भी देखे कि आपके Post URL में विशेष word, कोई Hashtag (#) तो नहीं हो। आप हमेशा एक अच्छा और Short URL Create करें।
Titles & Descriptions for each page:
आपके Content का Title और Description किसी भी Search Engine Spider को आपकी Website की Rank को Process करने के लिए उपयोग करने वाले Factors में से एक है। आपको हमेशा अपने Content के Title और Description पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
क्यूंकि, आपकी Site जब भी किसी Search Engine Results Pages (SERPs) पर top पर दिखाई देती है, तब जो भी Traffic (आप और हम जैसे User) आपके Page पर आते है, ‘वो Page के Titles और उसके Description को पढ़ कर ही Site के URL पर Click करते हैं।’
ऐसा इसलिए होता हैं, क्यूंकि उन्हें पता लग जाता हैं, कि संबंधित Pages किस बारे में है? और वह तय करता है, कि उस Webpage पर जाना है या नहीं। इसलिए, हमेशा एक Effective Titles और Description लिखें।
Tips: ➤ Title Tag Optimization Method in hindi
Utilize anchor text:
जब भी आप अपनी Website पर कोई Content लिखते हैं, तो आप ये सोचे कि आप अपनी Website के भीतर Anchor Text का उपयोग कैसे कर सकते हैं.?
Anchor Text आपके Content में ही किसी विशेष Word को कहते है जो आपके Site के अंदर किसी अन्य Page पर या किसी और Website पर ले जाता हैं।
एक Effective Anchor Text का Use कर आप अपने किसी Users को अपनी Website पर अन्य Awesome Content को Navigate करने में मदद करने के लिए करते हैं। इसमें आप से Content से Related Keyword और Sentences का भी Use कर सकते हैं।
आप इस page में कहीं कहीं पर किसी Sentences में जो Hyperlinks देख रहे है, Anchor Text ही है। Anchor Text आपके SEO को बढ़ाने में help करता और एक बढ़िया तरीका है, लेकिन ध्यान रखें कि ज्यादा इस्तेमाल से Google इसे Spamming समझता हैं। जो आपके लिए सही नहीं हो सकता।
Add ‘Alt text’ to all your images:
Search Engine आपकी Website पर लिखें Content को आसानी से पढ़ लेता हैं, लेकिन हमारे Content में Use होने वाले किसी भी Images को नहीं पढ़ पता कि आपकी Web-page पर मौजूद Images किस बारे में हैं?
किसी पेज को Index करने के लिए Search Bot उसमें मौजूद image के Alt Text को read करता है, जो इसे page के किसी Graphics या Picture का Subject क्या है? को समझने में मदद करता है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल image को SEO friendly बनाने के लिए जरुर करें।
आप अपने Content के सभी Images के लिए सही Keyword को चुनें, आप इसके लिए अपने Primary Keyword से जुड़े दुसरे variation का इस्तेमाल करें।
Content Around Keywords:
दोस्तों आप पोस्ट “SEO Tips In Hindi” पर लिखना चाहते हैं और अपने पोस्ट में इसका Use ही नहीं कर रहें तो क्या आपका Content आपके Keyword से Relative रहा… नहीं न।
जैसा कि आप देख रहे है कि मैंने ये Post SEO Tips पर लिखा है और SEO Tips के Related keyword के variation का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में पूरी पोस्ट में किया है आप भी अपनी पोस्ट लिखते समय इस का ध्यान रखें।
जब भी आप कोई Content तैयार करें उसमे अपना Main Keyword पूरी पोस्ट में कम से कम 2-3 % तक use करें। ज्यादा बार Keyword का इस्तेमाल सही नहीं होता है। Search Engine और user दोनों के लिए ये सही नहीं हैं।
Use SEO Optimized & Responsive Web-Design:
अब आप ये सोच रहे होंगे, कि Website के Design का SEO से क्या लेना देना।
आप इसे ऐसे समझे कि, ‘आप किसी ऐसी Site (xyz) पर जाते है, जहां आपको Navigate करने में, किसी Word को साफ़ पढ़ने में Problem हो रही हो, या फ़िर कोई Topic को समझने के लिए किसी Table का Use नहीं किया गया हैं, तो आपको सब खिचड़ी लगेगा।’
मतलब साफ़ हैं, उस Website (xyz) को लेकर आपमें उत्सुकता नही रह जाएगीं। कोई भी Attraction न होना भी आपके Bounce Rate को बढ़ाता है।
आपके website का सही design का नहीं होना, ठीक उसी तरह से हैं, ‘जैसे आप किसी दुकान पर जाने से पहले ही उसके लिए बाहर से ही अपने मन में कोई Negative/ Positive Thought creates कर लेते है।’
अगर आप इसे नजरअंदाज भी कर देंते हैं, तो Search Engine नहीं करता। क्यूंकि, जो Website User को सही User Experience हर device पर देता है, उसे ही Search Spider (Mobile device पर भी) High Ranking देता हैं।
ये भी पढ़े: ➤ Top 10 SEO Optimized & Mobile Friendly Templates for Free
Note: आपने देखा होगा Google AMP website को Smartphone पर Preference देता है।
इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद, Friends आगे भी हम कुछ और “SEO Tutorial in Hindi” Post आपके साथ Share करेंगे। अगर आपको मेरा यह Post “SEO Tips And Tricks For Beginners In Hindi” अच्छा लगा या कोई जानकारी देनी हो तो Comment करे।
Hi, I’m Anwitasinha. While reading your article I got so many new and useful, knowledgeable things to implement and earn. Thanks for sharing this article and we always looking for your coming article to read. Keep sharing
Thank you for your opinion.. 🙂
Nyc Tips sir
Hello there,
Its really a great post. It has been documented well. The tricks which you have mentioned will surely help every blogger. I must say taking trips in a while is surely a great idea as it recharges our body and mind in order to focus more.
Thank you for your kind words.. ☺️
Great Article for SEO. I am using your tips
Web Designing Training in Gorakhpur. Thanks for Sharing and keep posting such tips.
Nice Job thanks for sharing
SEO Kya Hain Aur SEO website
Me Kaise Kare SEO Tips And Tricks