क्या आप अपना Bank Account Balance Check करने के लिए Pass Book खोलते हो या लंबी लाइन में खड़े होकर बैंक में जाकर पूछते हो तो आप इस Blogpost को ध्यान से पढ़े मैं यहाँ आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ। जिससे आप आसानी से अपने Bank का Balance Check कर सकते हो।
दोस्तों, आज भी हम में से ज्यादातर लोग Online Banking नहीं करते वे अपना Bank का Account Balance जानने के लिए एटीएम (ATM) जाते है और वहां पर काफी देर लाइन में खड़े होने के बाद अपना Bank Account Balance जान पाते है।
लेकिन अब तो ज्यादातर बैंकों ने महीने भर में किये जाने वाले एटीएम (ATM) लेनदेनों को सीमित कर दिया और इन लेनदेनों में Balance Check करना और Mini Bank Statement निकलवाना जैसे लेनदेन भी शामिल है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप तय सीमा से ज्यादा एटीएम का प्रयोग करते है तो आपको हर लेनदेन पर अलग से शुल्क चुकाना पड़ेगा।
How To Check Bank Account Balance for free:
दोस्तों आज हम यहाँ आपको एक ऐसा तरीका दूंगा जिससे आप अगले २ मिनट में अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में।
आज मैं आपको कुछ फोन नंबर (Miss Call Phone Numbers for Check Bank Account Balance for free) देने जा रहा हूँ जिस पर आप मिस कॉल देकर अपना Bank Account Balance आसानी से जान सकते है।
आपको यह Miss Call अपने Registered Mobile Number से ही करना होगा और अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप बैंक जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करवा सकते है।
Balance जानने के लिए आपको आपके Bank के Number पर Missed Call देना होगा और कुछ ही देर आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी।
Check Bank Balance Through Missed call
घर बैठे ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
आप अपने Bank के अनुसार निम्न नम्बर पर Balance Enquiry के लिए Missed Call दें:-
01). Axis Bank Balance Enquiry- एक्सिस बैंक
02). Allahabad Bank Balance Enquiry- इलाहाबाद बैंक
09224150150/ ०९२२४१५०१५०
29). Development Credit Bank(DCB Bank)- डी.सी.बी बैंक
7506660011 / ७५०६६६००११
30). Catholic Syrian Bank Balance Enquiry
09895923000/ ०९८९५९२३०००यदि ये जानकारी आपको उपयोगी लगे तो अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर !
Note :- अगर आपको दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट में लिखे हम इसे अपडेट कर देंगे।
इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद, अगर आपको मेरा यह पोस्ट अपने Bank Account का Balance Mobile Se Miss Call देकर जानिए अच्छा लगा तो कृपया Share करें।
नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये, पुनः इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद !