प्यार से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, प्यार एक ऐसी भावना और अनुभूति हैं जो किसी की भी ज़िन्दगी का मिज़ाज़ बदल कर रख देता हैं। किसी को ये प्यार सुकून देता है तो किसी का सारा सुख-चैन भी छीन लेता हैं।
Facts about Love, प्यार किसी को भी हो सकता है फिर क्यों न वो आपको खुशी दे या ग़म.! सच्चे प्यार में होने पर लोग हर समय अपने प्रेमी या प्रेमिका को ही सभी जगह महसूस करते हैं या उसे ही देखना चाहते हैं।
प्यार में होने पर लोग सिर्फ प्यार भरी बातें ही करना और सुनना चाहता है।
Rochak Jankari, अगर किसी को प्यार हो जाता है तो वह बेवजह ही खुश रहने लगता हैं। पूरी दुनिया उसके लिए स्वर्ग जैसी लगने लगती हैं और वह बिना किसी बात के ही मुस्कुराते फिरेंगे। ख़ैर प्यार का एहसास जो भी हो, आज मैं आपको Love से जुड़ी Psychological Facts के बारे में बताऊंगा जो Amazing हैं।
Love से जुड़े Interesting Facts के लिए इस लेख को पढ़ें।
25+ Amazing Facts about Love in Hindi:
Friends, अगर आप भी Love में हैं तो एक बार इन Love facts को जरूर पढ़े और अपनी राय दे कि कौन सा आपको ज्यादा Interesting लगा। आइए जानते हैं, प्यार के बारे में रोचक जानकारी:
Love facts 01 to 06:
- “प्यार में पड़ना” इस प्यार वाले डर को “Philophobia” कहा जाता हैं।
- प्यार के इजहार के लिए “Heart Symbol” का Use 1250 से हो रहा हैं।
- ऐसा माना जाता हैं कि Love Marriage की शुरुवात 18वी सदी के समय में हुई थीं।
- जब भी आप Romantic Mood में होते है, आपका दिमाग़ कम काम करता हैं।
- प्यार में धोखा देने वाले की IQ Level आम लोगों की तुलना में कम होती हैं।
- एक इंसान अपनी पूरी Life का औसतन 1 साल सिर्फ लड़कियों को घूरने में लगा देता हैं।
ये भी पढ़ें: facts about Lips In Hindi
Love facts 07 to 12:
- अगर किसी की ज़िन्दगी में प्यार न हो तो वो Depression और Socially Loneliness (सामाजिक अलगाव या अकेलापन) का शिकार हो जाता हैं।
- दुनिया में रोजाना तकरीबन 30 लाख लोग अपने Partner के साथ Love Dates पर जाते हैं।
- Psychologically, अगर आप अपने प्यार की feeling को छुपाते है, तोआप इसे जितना ज्यादा छुपाएँगे, Love उतना ही बढ़ता चला जाएगा।
- क्या आपको पता हैं कि दुनिया के लगभग 2% Couples अपने पहले प्यार का इज़हार किसी Shopping Moll या फिर किसी Super Market में करते हैं।
- आपको जानकर ये हैरानी होगी की पूरी दुनिया में होने वाली Love Marriage में सिर्फ 25% ही सफल हो पाते हैं और 75% मामलों में तलाक़ हो जाता हैं।
- शोध में पाया गया है कि जो पुरुष सुबह अपनी पत्नी को Kiss करते है अन्य की तुलना में 5 साल तक ज्यादा जीते हैं.
Love facts 12 to 18:
- आपको जानकर ये हैरानी होगी कि एक सर्वे के अनुसार दुनियाभर में लोग अपनी शादी से पहले अमूमन सात बार किसी न किसी के प्रेम में पड़ते हैं।
- हम सब जानते हैं कि “Valentine Day 14th February” को मनाया जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा “I Love You” November महीने में बोला जाता है।
- दुनिया में Jail Break की सबसे ज्यादा घटना Valentine Day के दिन ही होती है, इसका कारण कैदियों का जेल से भाग कर अपनी प्रेमिका से मिलने जाने के कारण होता हैं।
- अपने Partner के साथ Romantic Relationship बनाए रखना, Obsessive Compulsive Disorder(OCD) नामक मानसिक बीमारी हैं।
- क्या आपको पता है कि भूख लगने की तरह ही प्यार में पड़ना एक Biological Process है।
- अगर आप मुसीबत में हो तो उस वक़्त आप जिस खूबसूरत चेहरे (विपरीत लिंग) को देखते हैं उसके साथ प्रेम में पड़ने की संभावना ज्यादा होती हैं।
ये भी पढ़ें: Facts about Mouth in Hindi
Love facts 18 to 24:
- Human Behavior और Psychology के अनुसार अगर आपके पास एक Perfect Body हैं पर आपका चेहरा खूबसूरत नहीं हैं तो आपको ज्यादा आकर्षक नहीं माना जाएगा।
- दुनियाभर में प्यार का इज़हार करने वाले मामलों में 90% पुरुष ही सबसे पहले अपना प्यार का इज़हार करते हैं और 10% महिला ही इसका इज़हार पहले करती हैं, इसका कारण महिलाओं का शर्मीला होना है।
- Psychology के अनुसार अगर हम जिसे प्यार करते है अगर उसे Huge करें तो Nervous System के प्रतिक्रिया में ये किसी Painkiller की तरह React करता हैं।
- Medical Science के मुताबिक़ अगर कोई किसी से प्यार करता हो तो सिर्फ उसकी तस्वीर को देखने भर से कोई भी दर्द 44% तक कम हो जाता हैं।
- अगर दो प्यार करने वाले लगातार एक – दूसरे की आँखों में 3 मिनट तक देखते रहते है तो उनके Heart Rates (दिल की धड़कन) एक समान हो जाती हैं।
- क्या आप जानते हैं कि आज का ‘LOL’ Internet के आने से पहले इस ‘LOL’ का मतलब Lots of love से था।
ये भी पढ़ें: Human Body facts in Hindi
Love facts 25 to 27:
- Sanskrit भाषा में प्यार के लिए कुल 96 शब्द है, उसके बाद प्राचीन फारसी में 80 शब्द हैं, जबकि English में केवल एक ‘Love’ ही हैं।
- हंस, Penguins, बतख और लोमड़ी भी इंसानो की तरह एक ही जीवन संगिनी के साथ रहता है।
- अर्जेंटीना के एक किसान ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में सारी जिंदगी एक Guitar के Shape वाले खेत में खेती की।
- प्यार में बेवफाई आपको हमेशा बर्बाद नहीं करती, इसका एक Example Match.com के Founder Gary Kremen अपनी Girlfriend के छोड़ कर चले जाने के गम में इस Website की शुरुआत जोड़ो की शादी करवाने के लिए की।
Women Interesting facts in Hindi
➦ Note :- अगर आपके पास भी Love से जुडी Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट में लिखे हम उसे सुधार देंगे। आपका प्यार से जुड़े इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद !
अगर आपको मेरा यह लेख “Love के बारे में रोचक तथ्य (Facts About Love)“ अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों से Share करें। नीचे दिये गये बाक्स मे आप अपने विचार लिखिये।
Aapka article bahut achha lga kya mai isko apne YouTube Channel par share kar sakta hu
Aapka article bahut achha lga kya mai isko apne YouTube Channel par share kar sakta hu
Bahut Achha Laga Padkar Bahut Kuchh Naya Sikhane Ko Mila
Thank you Avneesh Ji.. 🙂