हम जानते है, कि हमारे आसपास बहुत सी ऐसी अजीब घटनाएँ होती है, जिनपर विश्वाश करना मुश्किल होता हैं। आज मैं आपको कुछ ऐसे ही अद्भुत वैज्ञानिक तथ्यों (Interesting facts) के बारे में बताने वाला हूँ, जिसपर आपको विश्वास नहीं हो पाएगा।
आइए जानते हैं कुछ दिलचस्प वैज्ञानिक तथ्यों के बारे में। आप इन्हें पढ़ें और मुझे बताये की आपको ये कैसी लगी? आपका इन विज्ञान से जुड़े रोचक जानकारियों के बारे में क्या कहना है..?
विज्ञान के बारे में संबंधित आश्चर्यजनक तथ्य:
1.विश्व की सबसे भारी धातु ऑस्मियम है। इसकी 2 फुट लंबी, चौड़ी व ऊँची सिल्ली का वज़न एक हाथी के बराबर होता है।
2.जब पानी से बर्फ बन रही होती तो लगभग 10% पानी उड़ जाता है. इसलिए ही हमारे फ्रिज में Tray (ट्रे) पर पानी जमा हो जाता है.
3.न्युट्रॉन तारे इतने घने होते हैं कि उनका आकार तो एक गोल्फ बाल जितना होता है मगर द्रव्यमान(वज़न) 90 अरब किलोग्राम होता है.
4.अगर धरती का आकार एक मटर जितना कर दें तो बृहस्पति इससे 300 मीटर दूर होगा और प्लुटो 2.5 किलोमीटर . मगर प्लुटो आपको दिखेगा नही क्योंकि तब इसका आकार एक बैक्टीरिया जितना होगा.
5.सूर्य द्वारा छोड़े गए 800 अरब से ज्यादा न्यूट्राॅन आपके शरीर में से गुजर गये होंगे जब तक आपने ये वाक्य पढ़ा है।
6.विश्व के विद्युत उत्पादन का एक तिहाई सिर्फ बल्बों के द्वारा प्रकाश पाने में खर्च होता है।
7.हर घंटे Universe सभी दिशाओ में 1 billion miles से भी ज्यादा फैल जाती है।
8.वैज्ञानिक आज तक निश्चित नहीं कर पाए हैं कि डायनासोर का रंग क्या था।
9.शुक्र ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के एक साल से बड़ा होता है।
ये भी पढ़े : दिलचस्प तथ्य – आप विश्वास नहीं कर सकते
10.आकाश से गिरी हुई बिजली सूर्य से 5 गुना ज्यादा गर्म होती है।
11.शनि ग्रह का घनत्व इतना कम हैं कि यदि कांच के किसी विशालकर बर्तन में पानी भरकर शनि को उसमें डाला जाये तो वह उसमें तैरने लगेगा।
12.तापमान चाहे कितना भी कम क्यों न हो जाए, गैसोलीन कभी भी नहीं जमता।
13.जब आप किसी सीधी चढ़ाई वाले पहाड़ पर चढ़ते हैं तो आपके घुटनों पर आपके शरीर का तीन गुना भार होता है।
14.अगर किसी एक आकाश गंगा के सारे तारे नमक के दाने जितने हो जाए तो वह Olympic का पूरा का पूरा Swimming pool भर सकते हैं.
15.हवा तब तक आवाज नही करती जब यह किसी वस्तु के विपरीत न चले.
16.बृहस्पति इतना बड़ा ग्रह हैं की यदि शेष सभी ग्रह को आपस में जोड़ दिया जाये तो वह संयुक्त ग्रह भी बृहस्पति से छोटा ही रहेगा।
17.एक व्यक्ति बिना खाने के एक महीना रह सकता है पर बिना पानी के 7 दिन. अगर शरीर में पानी की मात्रा 1 प्रतिशत से कम हो जाए तो आप प्यास महसूस करने लगते है. अगर यह मात्रा 10 प्रतिशत से कम हो जाए तो आप की मौत हो जाएगी.
18.अभी तक उल्का पिंड द्वारा सिर्फ एक ही बनावटी उपग्रह नष्ट किया गया है. यह उपग्रह European Space Agency का Olympics(1993) था.
19.Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है जो उस जगह नही होते बल्कि कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश दिखता है.
20.आम तौर पे classes में पढ़ाया जाता है कि प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर प्रति सैकेंड होती है. पर असल में यह गति 2,99,792 किलोमीटर प्रति सैकेंड होती है. यह 1,86,287 मील प्रति सैकेंड के बराबर होती है.
21. October 1992 में लंदन के आकार जितना बड़ा बर्फ का गोला Antarctic से टूट कर अलग हो गया था.
22.अगर हम प्रकाश की गति से अपनी नजदीकी गैलैक्सी (Galaxy) पर जाना चाहे तो हमें 20 साल लगेगें
23.आपकी जानकारी के लिए बता दे -40 डिग्री फारेनहाइट -40 डिग्री सेल्सियस के बराबर है।
24.एक नजरिये से तापमान मापने के लिए Celsius स्केल Fahrenheit स्केल से ज्यादा अक्लमंदी से बनाया गया. पर इसके निर्माता Andero Celsius एक अनोखे वैज्ञानिक थे. जब उन्होंने पहली बार इस स्केल को विकसित किया, उन्होंने गलती से जमा दर्जा 100 और ऊबाल दर्जा 0 डिग्री बनाया. पर कोई भी उन्हें इस गलती को कहने का हौसला न कर सका, सों बाद के वैज्ञानिकों ने सकेल को ठीक करने के लिए उनकी मृत्यु का इंतजार किया.
25.वैज्ञानिको ने ये पता लगा लिया है कि मुर्गी पहले आई या अंडा ? उनके अनुसार अंडे में एक ऐसा प्रोटीन पाया जाता है जो केवल मुर्गी उत्पन्न कर सकती है।
ये भी पढ़े: आश्चर्यजनक तथ्य हिन्दी भाषा के बारे मे,
इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद ,अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें।
interesting facts , mujhe bahut acha laga apka ye article