Guest Post करे! “हिंदी वेबक्लिक” पर

Submit Guest Post on Hindi WebCLiq

नमस्कार दोस्तों, आप सभी पाठकों का ‘Hindi Webcliq, or (हिंदी वेबक्लिक)’ पर स्वागत है। हम “हिंदी भाषा” में लोगों को आज के Digital era में जरुरी तकनीकी जानकारी के बारे में अवगत कराते हैं, और अगर आप भी अपना कोई तकनीकी लेख या किसी अन्य knowledge को बाकि सभी लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो आप हमारे इस मंच का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमारा उद्देश्य Hindi bloggers को प्रोत्साहित करने का है, इसीलिए हम इस वेबसाइट पर सहयोग के लिए हमेशा नए लोगों का स्वागत करते हैं, अगर आप भी लोगों के लिए ज़रूर Information जैसेः WordPress/ Blogger/ Tecnology/ How To या अन्य कोई ज़रूरी जानकारी, जो हमारे Website Subject को follow करते हो, के लिए आपके द्वारा लिखित मूल लेख (Original articles) के साथ हमारे वेबसाइट पर योगदान देने के लिए आपका स्वागत करते हैं।

Submit a Guest Post/ लेख भेजें।

Guest Post करने के नियम और शर्तें:

हमें अपना कोई लेख भेजने से पहले कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखें, जैसे:

  • आपके लेख* गुणवत्तापूर्ण और नई जानकारी देने वाली होनी चाहिए।
  • आपके लेख* कम से कम 1,000 शब्दों के होने चाहिए।
  • आपके लेख 80% हिंदी में होने चाहिए (कुछ अंगेरजी शब्दों को छोड़ कर)।
  • भेजे गए लेख में आप SEO Practices का ध्यान रखें, विषय पर ही रहें। (अपवाद: कुछ बदलाव हमारे स्तर पर संभव हैं)
  • आवश्यकता के अनुसार आप हमारे पुराने लेखों के लिंक या किसी दुसरे वेबसाइट की लिंक (अपने ब्लॉग के लिंक डालने से बचें) का ‘Fair Uses’ भी कर सकते हैं।
  • एक बार कोई लेख* हमारी साईट पर प्रकाशित होने के बाद आप उसको कहीं दूसरी जगह पर Publish नहीं कर सकते हैं, स्वयं के Blog पर भी नहीं।
  • आप किसी दुसरे का लिखा हुआ कोई आर्टिकल* हमे Copy, Modify करके या अन्य Sponsored Post* न भेजे।
  • लेख केवल Internet, Blogging, Online Money और Technology से जुड़े होनी चाहिए। (विशेष Information के article को ज्यादा preference मिलेगी।)
  • आप Content के साथ Visual Graphics जैसे: Images और Videos को भी add कर सकते हैं।
  • लेख* में एक Image होना बहुत ही आवश्यक है. ध्यान रहे की वो image कहीं से चुराई गयी न हो केवल Copyright free image या ख़ुद की बनाई गयी Images का ही उपयोग करें।
  • अपना लेख हमे Word format या Text format में भेजे, PDF file नहीं भेजे।
  • अगर आप अपने लेख* के जरिए, अपने Blog को Promote करना चाहते है तो आप अपने Blog का URL भी Guest post के साथ Send करें, ताकि आपको do-follow backlinks मिल सके।

हिंदी वेबक्लिक पर Guest Post करने के फ़ायेदे:

हमारी Website पर कोई Guest Post करने के क्या फायेदे हैं? एक नज़र में:

  • Post आपके नाम, फ़ोटो, सोशल प्रोफाइल के साथ पब्लिश होगा… इससे आपकी अलग पहचान बनेगी।
  • बिना किसी परेशानी और Website बनाए भी आप अपनी Knowledge को दुनिया के साथ शेयर कर, अपने जानने वाले लोगों और हमारे Readers के बीच अपनी पहचान बना सकते हैं।
  • समय समय पर Discount Coupon (Domain, Hosting और अन्य ) के साथ ही दुसरे Giveways प्राप्त करें!
  • उन सबसे महत्वपूर्ण लोगों की मदद करने में जो ख़ुशी हैं, उसका कोई मोल नहीं.. 🙂

आप हमें अपने लेख अपने नाम, फ़ोटो और Social Profile के साथ यहाँ भी भेज सकते हैं: [email protected]


*अगर आपने, हमे अपने लेख पूर्व में भेजे है और वो हमारे वेबसाइट पर अभी तक प्रकाशित (publish) नहीं हुआ है, तो आप हमें उसकी Post Title और भेजे गए अन्य डिटेल्स के साथ Contact करें, आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं:  askmypost[at]hindiwebcliq.com

*ऊपर दिए गए निर्देश Site Owner के अपने विवेक पर निर्भर हैं, और बिना किसी भी पूर्व सुचना के ‘नियमों और शर्तों’ में बदलाव पुर्णतया संभव हैं!

*अगर आप इस पेज पर मौजूद किसी भी Service के लिए अनुरोध करते हैं, तो आप हमारे Privacy Policy और दुसरे नियमों का पालन करते हैं, और इसके लिए बाध्य हैं!

*Sponsored Post के लिए आप हमें support[at]hindiwebcliq.com पर लिखें!


You can also Write Articles by registering as a Blog Author

Blog पर Author बनने के लिए निम्न जानकारियां भर कर भेजे:

कुछ तकनीकी असुविधाओ के कारण नयें Blog Author के लिए Registration अभी के लिए रद्द कर दिया गया है, अभी हम किसी भी तरह की नए Author को Allow नहीं कर रहे हैं! (आप अपने लेख ऊपर दिए गए ई-मेल पते पर भेज सकते हैं!)

(ध्यान दे: ऊपर दिए गए अनुरोधों के लिए सबंधित ईमेल का ही उपयोग करें!)

error: