BigRock Domain Setup: अगर आप एक Blogger और आप अपने Google Blog को Bigrock के Custom Domain से जोड़ना चाहते हैं, तो ये Post आपके लिए हैं।
Friends, अगर आप एक Blogger हो या Blogging करते हो तो आपको एक Good & Easy Domain Name रखने के फायदे के बारे में पता होगा।
Custom Domain रखने से हमारा Blog Geniune, SEO Optimized और आसानी से Memroble हो जाता हैं। इसी वज़ह से हम अपने Blogger में Custom Domain Add करते हैं।
जब भी कोई Blogging Start करता है, तो वो अक्सर Google के Free Blog Service Blogger.com से ही करता हैं। जिसपर आपको अपने Blog URL के last में Blogger का Free Domain ⏩ blogspot.com मिलता हैं। जिसे आप अपने Domain से Change करना चाहते हैं।
आपने अगर Bigrock.in से Domain Porsche किया हैं, और अब आप अपने Bigrock Custom Domain को अपनी Blogspot Blog से जोड़ना चाहते हैं।
लेकिन, आप ये नहीं जानते कि Bigrock Domain को Blogger blog से कैसे जोड़ते हैं.? तो आप इस Post को पूरा पढ़े।
आज इस Post में, आपको बतायूंगा कि अपने Blog में Bigrock Custom Domain को कैसे Add करते हैं।
किसी भी तरह की परेशानी होने पर How to Add Bigrock Domain to Blogger Blog वीडियो को देखें।
Blogger में Bigrock Domain को कैसे जोडें:
अपने Blog में Domain को Add करने के लिए नीचे दिए सारे Process को ध्यान से follow करें। Blogger में Custom Domain हम four Steps में Add करेंगे:-
- Step 01 – Bigrock Dashboard पर, अपने Account में,
- Step 02 – Adding “A Records”,
- Step 03 – Adding “CNAME Records” और
- Step 04 – Blogger Settings में Domain Setup करना।
जैसा कि मैंने आपको बताया कि हम इसे चार अलग़ भाग में करेंगे तो सबसे पहले हम Bigrock Dashboard से Login कर शुरू करते है। तो आइए सभी Process को Step by Step जानते हैं:-
Step 01 – अपने Bigrock Account के DashBoard में जायें।
आप सबसे पहले www.bigrock.in/ पर visit करें। Account Section में जाकर अपना Username और Password डाल कर Login कर ले। जब आप Login कर लेते है तो आपके सामने आपके द्वारा खरीदा गया Domain Show करेगा।
अगर आपने एक से ज्यादा Domain Purchase किया हैं, तो उस Domain को Select करे जिसे आप Blogger Blog से जोड़ना चाहते है। जैसे ही आप किसी Specific Domain को Choose करते है, आपके सामने बहुत सारे Option के साथ एक Managing Dashboard आ जायेगा।
अब आपको कुछ Settings करनी हैं, जो हमारा 2nd Step “A Records को Add करना” है:-
Steps 02 – DNS में A Records को जोड़ना।
01). DNS Management के Option मे से Manage DNS पर Click कर उसे Open करें।
02). अब आपके सामने नीचे दिए गए Screenshot की तरह का Dashboard, Pop-Up Window में open होगा।
जहाँ पर हमें Add “A Record” पर Click कर 4 “A Records” Add करने हैं। मै आपको एक Record Add करके दिखा रहा हूँ, बाकी तीन आपको Same Way में Add करने हैं। (Host Name वाले field को Blank रहने दें।)
Bigrock Domain के लिए Default “A Records”:
- 01➡ 216.239.32.21
- 02➡ 216.239.34.21
- 03➡ 216.239.36.21
- 04➡ 216.239.38.21
03). अब आप ऊपर दिए सभी “A Records” मे से दूसरे वाले Record को copy कीजिए (पहले का हम कर चुके)। अब फिर से Add “A Record” पर Click कीजिए और Destination IPv4 Address में ऊपर दी गयी दूसरी IP डाल कर Add Record पर Click कर दीजिए। इसी तरह से चारों “A Records” को Add कर लें।
सभी A Records Add करने के बाद आपके सामने नीचे दी गयी Image की तरह से आपका Interface नजर आयेगा।
Step 03 – DNS में CNAME Records Add करना।
अब हम “A Records” Add कर चुके हैं अब हमे “CNAME Records” Add करने है इसके लिए ऊपर वाली लाइन में दिए “CNAME Records” पर click कीजिए फिर नीचे वाली लाइन में Add “CNAME Records” पर click कीजिए।
अब अपना Blogger Dashboard open कीजिए और Settings ⏩Basic ⏩Publishing के अंदर + Set up a third-party URL for your blog पर click कीजिए।
ये भी पढ़े: ➤ Full Guide on Blog Ki Traffic Kaise Badhaye
01). अब यहाँ पर अपना Custom Domain के साथ www लगा कर fill कीजिए और save पर Click कीजिए।अब आपके सामने कुछ Error आयेगा और 4 DNS Addresses Show होंगे। इन्हे ऐसे ही छोड़ दीजिए और अपने Bigrock वाले tab को open कीजिए।
02). अब HostName में www डालिए और Value मे ghs.google.com डालिए। अब add record पर Click कर दीजिए।
Step 04 – Blogger Settings में Domain Setup:
अब आप दुबारा से “Add CNAME Record” पर Click कीजिए और hostname मे अपने Blogger setting में आए Error के Second line का first DNS copy करके paste कीजिए और value में Blogger Dashboard के second line के second DNS को copy करके paste कर दीजिए।
अब Add Record पर Click कर दीजिए। ये सब Process पूरा कर लेने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा interface आ जायेगा जैसा कि नीचे दी इमेज में दिया गया है।
अब आपका Bigrock domain Blogger blog से connect हो चुका है। अपने Website के Domain को Live होने के लिए कुछ देर Wait करें। आपका Blog नए Domain पर minimum 1 hours और maximum One Day के बाद Live आ जायेगा। अगर उसके बाद भी कोई problem हो तो सारी Settings को Delete कर वापस Start से करें।
BigRock Domain Setup – Remove “Blogspot.com” (Video)
इस वीडियो में आप देखें कि ब्लॉग में अपना पसंदीदा Domain कैसे Enable करते हैं।
इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद! Friends आगे भी हम कुछ और “Domain Tutorial’s Hindi me” Post आपके साथ Share करेंगे।
Must Read: Website/ Blog ka Mobile App Kaise Banaye
अगर आपको मेरा यह Post “Blogger me Domain Kaise add kare, Remove- Blogspot.com” अच्छा लगा या कोई जानकारी देनी हो तो Comment करे। आप अपने Blogger’s Friends से इस Article को जरूर Share करें।
mera big rock ka domain blog par set nhi ho rha hai.
Aapko kaha per problem ho rhai hain aur kya error aa rha hain… Domain Add karte samye..?