क्या आप अपने Blogging के लिए Best Blogging Ideas खोज रहें है तो आप इसे जरुर पढ़े। हम Blogging किस टॉपिक पर करे – Blog किस Topic पर बनाये? उससे जुड़ी जानकारी।
जब भी कोई Blogger, Blogging करता है या Simply जब कोई Post लिख रहा होता है। तब वह यही सोचता है की किस Subject पर Blog मे लिखा जाये।
जब भी कोई Blogging Start करना चाहता है तो वो यह सोचते है की किस Subject पर लिखूँ? मेरे Blog का Topic क्या हो? Blog का Title क्या रखू? कौन सा ज्यादा Earning करने वाली Blogging Niches Choose की जाये।
अगर आप Blogging के लिए कोई अच्छे Subject की खोज कर रहे है या जानना चाहते है किस पर लिखा जाये तो यह article आपकी Help करेगा। अगर आप पहले से ही posting कर रहे है तो भी ये आपकी Help करेगा।
Blogging के लिए बेहतरीन Subject कैसे खोजें?
सबसे पहले जब भी आप Blogging करे इन बातो का आप जरुर ख्याल रखे। मैं यहाँ कुछ Tips दे रहा हूँ जो आपकी Blogging Career को शुरु करने मे Help करेगा।
आइए जानते है कि हमे Blogging करने के लिए Best Hindi Blogs Topic को चुनने से पहले किन-किन Important बातो का ख्याल रखना चहिये:-
- सबसे बड़ी बात यह कि आप किन लोगों के लिए, किस देश और किस Age Type को टारगेट करना चाहते इसे समझे।
- आपको लोगो की High Demand के आधार पर Niches चुनना चाहिए आखिर लोग क्या Search कर रहे है।
- इसके बाद की आने वाले समय मे भी आपका Blog Subject या Niches Popular बना रहे।
- आपके Competitor के बारे में जानना चहिये ,और उनके ब्लॉग देखने चाहिए
- Blog Subject or Topic से जुड़े Top Bloggers के Topic का भी अध्यन करे !
Blogging के लिए Best Niches – Blog किस Topic पर बनाए:
ब्लॉग बनाना ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक बन गया है। हालांकि, सिर्फ इसलिए कि हर कोई Blog Create कर रहा है, इसका मतलब यह नहीं है, कि यह बहुत आसान है।
एक Blogger के रूप में Success होने के लिए, आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि सबसे अधिक profitable blog niches क्या हैं?
इस पोस्ट में, हम 11 सबसे profitable blog niches की खोज करेंगे, और Blog Start करने में आपकी सहायता करगे। आइये अब हम जानते हैं कि हमे किस Subject पर Blogging करनी चाहिए?
Digital marketing:
आज की इस Digital World में, किसी भी प्रकार के Business से Profit कमाने के लिए, Digital marketing के महत्व को कम करके देखना बहुत बड़ी गलती हो सकती है। Digital marketing में Search Engine Optimization (SEO), Email campaigns से लेकर Social media marketing तक,जैसेः कई strategies का एक बहुत बड़ा scope है।
जैसे-जैसे eCommerce का विस्तार पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है, Marketing से जुड़े experts कीमाँग भी बढती जा रही हैं, ताकि online businesses का उपयोग, नए customers तक पहुंचने और अपनी Services की Sell को बढ़ाने में मदद मिल सके।
अगर आप एक social media savvy होने के साथ ही, अच्छे Marketing Experts हैं, तो आपके पास डिजिटल मार्केटिंग में काफी संभावनाएं हो सकती हैं।
आप Digital marketing पर, एक बेहतरीन micro-niche blog जिनमे affiliate marketing और social media management से जुड़े Subject को Cover कर सकते हैं। और, अपने Blog को अन्य दुसरे blogger के लिए एक valuable resource/ Website में बदल सकते हैं।
Technology Niches:
आज के Digital World में Technology ही एक ऐसा field है जो किसी न किसी रूप में सभी लोगो के लिए जरूरी हो गया है। Hi-Tech वर्ल्ड हर दिन बडा हो रहा है, हर दिन कोई ना कोई नयी टेक्नोलॉजी पुरानी की जगह ले रहा है मतलब हर दिन कुछ नया!
पूरी दुनिया मे कहीं-न-कहीं, किसी प्रकार का कोई नया Gadget, Device, Smartphone, Laptop, Software और Computer Industries से जुडी बहुत से चीज़े हर दिन Market में Launch हो रही है, लोग इसके बारे मे जानना चाहते है।
इस तरह यह Most searchable है और आपको हेर दिन कुछ नया Content मिलता रहेगा। इस तरह के ब्लॉग में आप इनसे जुड़े Popular keyword, जिनमे:-
- Mobile Reviews, science, and technology
- Mobile – computer Tips, best mobile phone
- Laptop Tips And tricks, Android Apps
- Modern technology information, Application
- Tech news, new technology, latest technology news
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है।
यह भी पढ़ें: – अपनी खुद की Website or Blog कैसे बनाते हैं?
Jobs & Career Blog:
यह Blog Topic किसी भी Youngster के लिए Important niche मे से एक है, Online Job Search के लिए ही “3,76,00,00,000” सर्च होता है Search Engine पर जो कि आपके लिए एक अच्छा Niches हो सकता है, क्यूंकि इसके Search Value से इसक अंदाजा लग जाता है।
सभी Blog जो Job-Related Post करते है उनकी Successes की गारंटी रहती है, इस तरह के ब्लॉग में आप इनसे जुड़े Popular keyword जैसे की:-
- Online jobs, Government Jobs, Part-time jobs
- Job vacancies, Online application forum
- Local jobs, Job vacancies,
- Careers advice, Career opportunities
- Online teaching, Online courses, Online Career Guidance
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है।
यह भी पढ़ें: – हाई ट्रैफिक हिंदी वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाएं?
Online shopping Blog:
Online shopping अभी के डिजिटल वर्ल्ड का एक बेहतरीन तोह्फा है। आज इंडिया मे भी हर कोई Online shopping करना चाहता है और इसके बारे मे Information लेना चाहता है इसमें कोई Doubt नहीं है की आने वाले समय मे ये सबसे Best Niches है Blogging के लिए!
आप इस तरह के ब्लॉग में आप इनसे जुड़े पोपुलर keyword जैसे:-
- Online shopping for Women, man and children
- Online Shopping Clothes, Shoes, Accessories, Jewelry
- Online Mobile price and Reviews, online shopping Tips
- Save money tricks for online shopping,
- Online shopping fashion junction
- Free online shopping ideas
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है।
Health and fitness Niches:
सभी लोग अपनी सेहत का ध्यान रकते है और उसके लिए कोई अच्छी तरकीबे खोजते रहते है। ये दुनिया के सभी लोगो से जुड़ा मामला है अगर आप कुछ अच्छे Health Tips जानते है और Fitness कैसे रखी जाये? इसके अच्छे जानकर है तो आप इसे अपने Blogging के लिए सेलेक्ट कर सकते है।
इस तरह के ब्लॉग में आप इनसे जुड़े Popular keyword जैसे की:-
- Fitness Tips in Hindi,
- Health Care Tips in Hindi
- Online health magazine,
- Women’s health & beauty
- Online fitness classes
- Body Fitness, Daily Yoga Tips
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है।
लगभग सभी लोग खेलना पसंद करते है और उनसे जुडी जानकारी रखना चाहते है Cricbuzz के बारे में स्येद ही लोग नहीं जानते हों ये एक Popular Cricket Website है। इंडिया मे लोग खास कर क्रिकेट से जुड़े जानकारी के लिए सर्च करते है हम सब किसी भी खेल और खिलाडी के बारे मे जाने को हमेसा उत्सुक रहते है।
आप इसे अपने Blogging के लिए Subject के लिए Choose कर सकते है लोग हमेसा किसी भी Game से जुडी नये जानकारी जुटाते रहते है
इस तरह के ब्लॉग में आप इनसे जुड़े Popular keyword जैसे:-
- Sports today, sports portal
- Online Sport magazine
- Gallery of sports Images and Clip,
- Players biography and lifestyle
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है।
सोशल मीडिया भी एक अच्छा Niches है इसने कितनी जल्दी अपनी पहचान बनाई ये आपको बताने की जरुरत नही है क्यूंकि यह सबसे तेजी से बढ़ ने वाला Sector है। किसी भी बिज़नस या किसी कंपनी Product को प्रमोट Promote करने के लिए ये एक अच्छा Platform है।
अगर आपकी इसमें अची पकड ही तो आप आसानी से Social Activist और मार्केटिंग गुरु बन सकते है। आप इस Sector से जुड़े Helpful Blogging कर सकते है, और आप Social Media Management के idea दे कर अच्छी खासी Popularity पा सकते है। इस तरह के ब्लॉग के लिए इनसे जुड़े Popular keyword जैसे की:-
- Social media Guide
- Social media marketing,
- Social media marketing strategy
- Social media tools,
- Social media platforms help
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है।
Personality Development:
Personality Development करने का मतलब आप किसी को जिवन जीने के सलीके के बारे में बताते है, आपको यह जानकर हैरानी होगी की अभी ये Blogging Niches Online बहुत कम उपलब्ध है क्यूंकि बहुत कम लोग ही Personality Development के बारे मे लिखते है ये बहुत ही अच्छा और Profitable Topics हो सकता है।
आप इसमें Psychology knowledge भी Provide करवा सकते है, आप इसे अपने Blogging के लिए Select कर सकते है। लोग हमेसा अपनी Life Improve और Proper way से जीने की नई जानकारी जुटाते रहते है, इस तरह के ब्लॉग में, आप Popular keyword जैसे की:-
- Self-esteem development
- Motivation guides
- Career development
- Life hike
- Personality development
- Relationship Developments
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है।
Music & Entertainment:
अगर आप Very Easy and Popular Blogging Niches ढूढे रहे है, तो यह आपके लिए ही है। अगर आपको Music & Entertainment से जुडी जानकरी है, और आप इसके अच्छे जानकार है, तो आप लोगो को Music, Movies, Videos, Actor, Singer और Film जगत से जुडी जानकारी, New Song, New Video Album की जानकारी दे सकते है। यह बहुत अच्छा और High Traffic Blogging Niches है, इस तरह के ब्लॉग में आप इनसे जुड़े Popular keyword जैसे की:-
- Celebrity gossip,
- Entertainment news
- Free Song Download Mp3, Mp4 Videos
- Music lyrics
- Entertainment news today,
- Box office reviews,
- Celebrity birthday
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है।
यह भी पढ़ें: – Adsense Alternatives for Publishers in Hindi
Blogging Tips Niches:
Blogging Tips and Tricks एक Profitable Subjects में से एक है, आप इसके द्वारा दुसरो को Online Web Tips and Tricks देकर Help करते है।
यह बहुत ही competitive Subject है, आपको इसके लिए पहले खुद API, SEO, Traffic, keyword, Adsense, YouTube, HTML, CSS, Software और web Hosting से जुडी जानकारी होनी जरुरी है। यह सबसे अच्छा और Hard stuff Subject है:
- Free Blog website tips & tricks, developing a website
- Free blog hosting, Domain Provider, create a blog for free tips Hindi
- Application Development, advertising-Publisher Reviews
- Blogging settings online services, online earning way
- Design your own website, creating a website free
- Online website coding help, the website development company
से जुड़े जानकारी लोगो से साझा कर सकते है।
Promote your Hobby:
अगर आपके पास कोई कला है जिसे आप प्रमोट करना चाहते है तो यह आके लिए है लेकिन आप की कला तभी पोपुलर होगी जब आप कुछ हट कर और नया करेंगे। यह पोपुलर ब्लॉग टॉपिक भी हो सकता है और नहीं भी, बस! यह सब आपके Effort पर निर्भर करता है, परन्तु ये भी एक अच्छा Subject है यह तो आप पर है की आप क्या नया देना चाहते।
कुछ अन्य ब्लॉग्गिंग Niche है जिनपर Blogging करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, जैसे :
- Spiritual Blog
- Recipes and food
- Product Review
- Poem and Stories
- Recharge Info Blog
- Trailer Blog
- Open Source Software
यह भी पढ़ें: – गूगल Adwords क्या है (What is Google Adwords)
Friends आशा करता हूँ की Top 11 Most Popular Topics – Blogging Kis Topic Par Karni Chahiye (for Indian Bloggers) आपके लिए जरूर Helpful होगी।
इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद, आगे भी हम BytizeNotes Hindi पर कुछ और Make money & Blogging से जुड़े लेख आपके साथ Share करेंगे, अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया Share करें। नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये।
Mritunjay भाई आपने बहुत अच्छी लिस्ट बनाई है, आप बहुत अच्छा कार्य कर रहें है उसके लिए धन्यवाद!
क्या आपको नहीं लगता कि इस सूची को फिर से Update करने का समय आ गया है!
हैपी ब्लॉगिंग!
धन्यवाद् विकास भाई..
आपने बिलकुल सही कहा, मैं blog likhne ke topics को जल्द ही अपडेट करूँगा! 🙂
it was informative, Thank you
I appreciate your work. Thanks for the article.