आप सभी जानते है कि Google Adsense Earning के लिए हर Blogger की पहली पसंद है और यहीं कारण भी है की Google Adsense का Use बहुत से Blogger अपने Blog पर करते है। हम अक्सर Search करते हैं कि Blogger में अपने सभी Post में Ads कैसे लगाए?
हर Blogger अपने Post Title के नीचे Adsense इस्तेमाल करना भी बहुत पसंद करते है।
Google Adsense के Popular होना इसके Cookie based Contextual Advertising करने का तरीका है जो आपके Content को पूरी तरह से Examine करने के बाद उससे Relevant Ads को show करता है जो Blogger और उसके Readers के हिसाब से अच्छा होता है।
Adsense के Ads Below Post Title लगाने का कारण क्या आप जानते है..? अगर नहीं तो मैं आपको बता दू Post Title के नीचे Ads लगाने की बड़ी वजह इसका आसानी से Show होना जिस कारण आपका Click Through Rate (CTR) काफी Increase होता है।
Post Title के below Ads लगाना आपकी Earning में अच्छी मदद कर सकता है पर आपको Ads place करने के लिए Header, Sidebar, footer और अपने Post के अंत में भी लगा कर Experiment भी जरुर करना चाहिए।
इसके अलावा आप Google Ads के Alternative को भी use कर आप अच्छी Earning आसानी से कर सकते है।
आज हम इस Post में Blogger Blog Post Title ke Niche Adsense Ads kaise lagaye के बारे में बात करंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के आप किसी भी Ads को Post Title के Below लगायें।👇
Create Google Ads to Show Below post Title:
सबसे पहले आपको Post Title के नीचे Ads Show करने के लिए, एक Responsive Ads बनाना होगा, आप यहाँ पर एक Particular Ad Style जो 300*250 का हो भी use कर सकते है, पर मै आपको Responsive Ads लगाने की सलाह दूंगा इसका कारण Ads का आसानी से किसी भी Device में set हो जाना, जो आपके लिए बेहतर Option है, मैंने अपने Blog पर 336*280 के Large Rectangle Ads use करता हूँ।
Google Ads बनाने के लिए सबसे पहले: ⤵
- आप अपने Google Adsense Account में Login करे।
- अब आप “My Ads” के अंदर Create a new Ad unit पर Click करे।
- अब अपने हिसाब से कोई भी Ads unit को choose करे (for better Performance use Responsive Ad)
- अब आप अपने Blog Style के हिसाब से Ad Style को Customize करे।
- अपने Ad Code को Notepad में Store करे।
आपने जो AdCode बनाया है, अगर आप उसे Direct Use करेंगे तो ये काम नहीं करेगा और Adsense का Ads Post में Show नहीं होगा।
इसका कारण Blogger blog का xHTML में होना और हमने जो Ads बनाया उसका HTML format में होने से, इसलिए आप इसको पहले xHTML में इस HTML Parse Tool की मदद से बदल ले, ताकि आप अपने Ads का इस्तेमाल Blogger के साथ आसानी से कर सकें।
➤➤ आप अपना कोई भी AdCode यहाँ बदल सकते है: Ads Code Converter Tool
Add Google Adsense Below Post Titles in Blogger:
तो दोस्तों अब तक हमने अपना Ad Code तैयार कर लिया है। अब हम अपने Blogger में Adsense Code को डालेंगे, जिससे की हमारे Blog के सभी Post में Automatically Ads Show होने लगे। इसके लिए हम नीचे बताए गय इन Step को पूरा करेंगे:-
Blog में Ads कैसे लगाएं – Easy Steps to Puts Ads Below Post:
Step 01). सबसे पहले हम अपने Blogger Dashboard में जायेंगे।
Step 02). Template के Option में जाकर अपने Blogger के Current Template का Backup लेंगे (ऐसा करने से हम कोई गलती होने पर उसे सुधार पाएंगे)
Step 03). Backup लेने के बाद हम Edit HTML button पर Click करेंगे।
Step 04). अब हम templates में Click कर Ctrl+F दबाकर Code <data:post.body/> के लिए Search करेंगे, आप ये Code एक बार से ज्यादा बार पाएंगे, लेकिन आपको Second वाले Code के साथ सारा काम करना है।
Step 05). अब आपको नीचे दिया हुआ Code <data:post.body/> के उपर Place करना है:-
<b:if cond="data:blog.pageType == "item""><div align="center">PLACE YOUR AD CODE HERE</b:if>
Step 06). अब आप PLACE YOUR AD CODE HERE की जगह पर अपने code को Paste करे जिसे आपने HTML Parser Tool से बदला था।
Step 07). अब अपने Blogger Templates के Save Button पर Click कर Save कर लें।
जब आप ये उपर के सारे Process सही से कर लें, तो आप अपने Blog पर Visit करे और उसके बाद कोई Blogpost पर जाए, वहाँ आप आपके Post Title के नीचे अपने Ad को देख सकते है, जो कुछ ऐसा दिखेगा। :
Add Adsense on left side in Content below Post Title:
अगर आप अपने Adsense Ads को अपने Article के content के Left Side की और देखना चाहते है तो आप इस code को use करे ।:
<b:if cond="data:blog.pageType == "item""><div style="float:left; margin:10px;">PLACE YOUR AD CODE HERE</b:if>
अब आप अपने blogpost पे जाए आप देखेंगे की आप का Adsense content के Left side show करने लगा है, जो कुछ ऐसा दीखेगा।
Add AdSense on right side in Content below Post Title:
अगर आप अपने Adsense Ads को अपने Article के content के Left Side की और देखना चाहते है तो आप इस code को use करे।:
<b:if cond="data:blog.pageType == "item""><div style="float:right; margin:10px;">PLACE YOUR AD CODE HERE</b:if>
अब आप अपने blog post पे जाए आप देखेंगे की आप का Adsense content के right side show करने लगा है, जो कुछ ऐसा दीखेगा।
इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद, Friends आगे भी हम कुछ और Interesting Blogging Post आपके साथ Share करेंगे, अगर आपको मेरा यह पोस्ट “Adsense Post Title ke Neche kaise lagate hai” अच्छा लगा तो कृपया Share करें।
नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये । पुनः इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद !
search karne par kuchh nahi show kar raha hai
आप क्या Search कर रहें हैं, मैंने देखा code Verify कर, यह सही हैं