Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the luckywp-table-of-contents domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/ndfrxzuk/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/ndfrxzuk/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Dell Laptop को Factory Settings पर Restore कैसे करें?

Dell Laptop को Factory Settings पर Restore कैसे करें?

दोस्तों कभी कभी हमारा Electronics Gadget जैसे Mobile, laptop में कुछ खराबी आ जाती है जिसे हम कुछ हद तक उसके factory Reset कर ठीक कर सकते है।

आज मैंने इस post में Dell Laptop को factory Setting में Restore कैसे करते है, बतलाया है तो आये जानें की कैसे हम अपने Dell Laptop को Factory Settings पर Restore कर सकते है।

नीचे दिए गए Steps को पूरा करके अपने Dell Laptop को Factory Settings पर वापस Restore कर सकते हैं। कुछ विशेष Model’s में यह तरीका अलग भी हों सकता है। इस Process को करने से पहले किसी नोटबुक में Copy (लिख) कर लें और अच्छे से पढ़ कर समझ लें।

Dell Laptop को Factory Settings पर Restore करने का तरीका :

यह शुरू करने से पहले बात याद रखें कि Restore करते ही आपके Computer के C Drive का सारा Data Delete हो जाएगा, इसलिए बेहतर होगा कि आप C Drive के सभी फाइलों का Backup ले लें।

restore dell laptop to factory settings

उसके बाद ऐसे करे – Step to Restore Laptop:

01). अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें, इसके लिए Start पर जाकर लॉक बटन के बगल में बने तीर पर क्लिक करें Restart पर क्लिक करें.. कंप्यूटर जैसे ही रीस्टार्ट होता है।

02). आप F8 बटन को तब तक दबाएं रखें जब तक Advanced Boot Options का मेनू स्क्रीन पर न आ जाए..

F8 बटन विंडो का लोगों दिखने से पहले ही दबाना होगा वरना बूट मेन्यू ऑप्शन नहीं दिखेगा।

03). ऑप्शन आने के बाद Down वाले तीर को सलेक्ट करें एवं Repair Your Computer ऑप्शन पार जाएं।

04). उसके बाद Enter Select करें, अब अपनी भाषा का चयन करके Next में जाएं।

05). अब आप Administrative User के रूप में लॉग-इन करके OK क्लिक करें।

06). इसके बाद Dell Factory Image Restore ऑप्शन पर जाएं अब Dell Factory Image Restore विंडो में जाकर Next पर क्लिक करें।

07). इसके बाद एक मैसेज दिखेगा: Yes, reformat the hard drive and restore system software to factory conditions. इसके सामने एक बॉक्स है जिस पर आपको क्लिक करना है. और उसके बाद Next पर Click करें..

अब Restore करने का Process शुरू हो जाएगा जिसके बाद आपको Finish पर क्लिक करके कंप्यूटर को Restart करना होगा।

 Note :  Computer का Basic Knowledge जरुरी हैं। 

इसको पढ़ने के लिये धन्यवाद ,अगर आपको  मेरा यह पोस्ट Dell Laptop को Factory Settings पर Restore अच्छा लगा तो कृपया अपने Friends के साथ Share करें।

हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें। नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये, पुनः इसको पढ़ने के लिये धन्यवाद !

Leave a Comment

error: